आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में लूट की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली से बिहार जा रही बस को लूटेरों ने आगरा में निशाना बनाया. लूट की घटना को अंजाम देते लूटेरे मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बिहार जा रहे बस को आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र स्थित टोल से कार सवार 4 बदमाशों ने लूट लिया और सवारियों को बस के नीच उतारकर मौके से फरार हो गए.
बस चालक आलम पुत्र फारुख निवासी शाहदरा ने बताया कि बुधवार देर रात दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर बिहार के अररिया जिले जा रहे थे. बस गुरुवार सुबह लगभग 4:45 बजे आगरा खंदौली के टोल प्लाजा पर पहुंची. जहां बदमाशों ने बस को जबरन रुकवा लिया.
इस दौरान बस में सवार सवारियों को जबरन नीचे उतारा गया और लूटेरे बस को लूटकर कानपुर की तरफ भाग गए. मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल को दी गई. वहीं, लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. चालक आलम ने थाना खंदौली में 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर जांच की मांग की है.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com