
जमुई झाझा-: थानाक्षेत्र के दिघरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतिका की पहचान रूपेश यादव की 24 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतिका के मायके वालों ने झाझा पुलिस को दी जिसके बाद एएसआई कंुज बिहारी दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जें में लेने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। मृतिका के मायके वालों ने अपने ही दामाद पर सोने के चैन की डिमांड पूरी नही करने पर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। मृतिका के पिता डोमामहर गांव के रहने वाले नौरंगी यादव ने कहा कि मंगलवार की शाम को कुछ लोगों के द्वारा मेरी बेटी के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुआ जिसके बाद मै जब बेटी का ससुराल पहुंचा तो मेरी बेटी को अस्पताल मे ले जाने की सूचना मिला जिसके बाद निजी अस्पताल पहुंचा तो मेरी बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई थी और उसने कमरा में बंद करके पति और सास के द्वारा बेरहमी से मारपीट की बात बताई। जिसके बाद मेरी बेटी को वे लोग पटना इलाज के लिये लेकर चला गया। बुधवार की सुबह सूचना प्राप्त हुआ कि मेरी बेटी की मौत हो गई। मृृतिका के भाभी उर्मिला देवी ने बताया कि हमेशा मेरे ननद की शादी तीन साल पूर्व हुआ और शादी के बाद ही सोने के चैन की डिमांड करने लगा। जिसके बाद दुर्गापूजा में भी ढेड़ लाख रूपए की सामग्री खरीददारी कर दे दिया गया। लेकिन सोने की चैन को लेकर हमेशा ननद के साथ मारपीट करते रहता था। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अबतक मृतिका के मायके वालों ने आवेदन नही दिया है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही जिस वक्त पुलिस दिघरा पहुंची थी तो उस वक्त मृतिका के मायके वाले घर छोड़कर फरार था।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


