अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-: खेल लोगो को प्रोत्साहित करने के साथ यादों को भी ताजा करता है इसी क्रम में स्थानीय रेलवे चांदवारी के मैदान में दिवंगत हेमन ट्राॅफी खिलाड़ी विलियम टुडु की याद में आयोजित किया गया था। इनमे विंटर कप 2024 का पहला सेमिफाइनल मैच दानापुर रेलवे बनाम दुमका चैलेंजर के बीच खेला गया। इसके निर्धारित बीस ओवर के मैच में दानापुर टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाया जिसमें सुभानसु वर्मा ने 40 गेेंद खेलकर 7 चैको की मदद से 54 रन बनाया। इस मैच में दानापुर की टीम की ओर से रवि ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया। जीत के लिये उतरी दानापुर रेलवे टीम 14.1 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।दानापुर की ओर से सर्वाधिक रन रोबिन ने 38 गेंद पर 12 चैको की मदद से 55 रन बनाया और केशव ने तूफानी पारी खेलते हुये मात्र 18 गेंदो पर 40 रन की पारी खेलते हुये अपनी टीम को जीत दिलवाया और फाइनल में अपनी जगह पक्की किया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नप के उपाध्यक्ष विपीन साव,वार्ड पार्षद रंजन अकेला एवं विलियम टुडु ब्याॅज ने खिलाड़ियो ने मेन ऑफ द मैच बने राॅबिन को पुरस्कार देकर नवाजा।मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन पासवान एवं मणि तथा स्कोरर के रूप में प्रियांशु यादव ने निभाया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com