
सरायकेला-खरसावां जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर अंकित सरकार को बनाया गया। तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यानंद कुमार ने कहा कि – हर्ष के साथ सूचित कर रहे हैं कि अंकित सरकार जी को सरायकेला-खरसावां जिला तृणमूल युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनोनीत किया जाता है, आशा है कि तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हुए ममता दीदी के नीति सिद्धांतो एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारीपूर्वक करेंगे। अंकित ने कहा कि वे पूरे विश्वास के साथ और पूरी मजबूती के साथ सरायकेला-खरसावां जिला तृणमूल युवा कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मजबूत करके रहेंगे , और साथ ही ,प्रदेश स्तरीय नेताओं को और शिर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


