झरिया: पाथरडीह मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को तुलसी कलश यात्रा निकाली गई. जिसका उद्घाटन भाजपा कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने फीता काटकर किया. कथा वाचक सुरेश हरिदास महाराज ने रागिनी सिंह को माता रानी की चुनरी व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कलश यात्रा मोहन बाजार मंदिर प्राँगण से निकल कर परघाबाद मोड़, परघाबाद बस्ती होते हुए एनबीसीसी कॉलोनी छठ तालाब पहुँचा. जहाँ विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भर नुनुडीह मोड़ होते पुनः कथा वाचक स्थल पहुंचे. 18 फरवरी से 25 फरवरी तक भागवत ज्ञान की गंगा बहेगी. भागवत कथा पूर्णाहुति होने के बाद तुलसी कलश को वितरण किया जाएगा जो श्रद्धालु अपने अपने घरों में रखेंगे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com