• Thu. Nov 30th, 2023

तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज, क्या अर्दोआन को मिलेगी जीत

ByAdmin Office

May 28, 2023
Please share this News

 

तुर्की में आज नए राष्ट्रपति के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और उनके प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु में से किसी को भी 50 फीसदी वोट नहीं मिले थे. इसलिए अब इन दोनों के बीच दूसरे दौर का चुनाव हो रहा है.

तुर्की में राष्ट्रपति बनने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोटों की जरूरत पड़ती है. अगर किसी उम्मीदवार को इतने वोट न मिल सके तो रन-ऑफ यानी दूसरे चरण के मतदान की स्थिति आ जाती है.

तुर्की में राष्ट्र्रपति चुनाव के पहले चरण में अर्दोआन को जहां 49.5 फ़ीसदी वोट मिले वहीं कमाल कलचदरालु 44.5 फ़ीसदी वोट ही हासिल कर सके.
तुर्की में अर्दोआन 20 साल से सत्ता में हैं. तुर्की के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति चुनने के लिए दूसरे दौर का मतदान कराना पड़ रहा है.

रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने वादा किया है कि चुनाव जीतने पर ‘तुर्की एक नई सदी’ देखेगा.

अर्दोआन के समर्थक मानते हैं कि वो देश का और विकास करेंगे और उसे मज़बूत बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *