(संदर्भ गोंदूडीह)
रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
केंदुआ। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 अंतर्गत गोंदूडीह में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड में विगत दिनों तीन महिलाओं के जमीनदोज होने से मौत के मामले में कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित कुल 5-6 लोगों पर ईस्ट बसुरिया ओपी में प्राथमिक की दर्ज की गई है।.
बताते चले की मृतक मांदवा देवी के पुत्र आजाद कुमार रजक ने ईस्ट बसुरियाओपी में लिखित आवेदन देकर कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के महाप्रबंधक बी के गोयल, एजीएम, परियोजना पदाधिकारी विष्णु कांत झा, पूर्व के परियोजना पदाधिकारी टुनेश्वर पासवान, प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह तथा गोन्दुडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप सनराइज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक एवं प्रबंधन को हादसा का जिम्मेदार ठहराते हुए प्राथमिक की दर्ज करने का मांग किया था. इस संबंध में ईस्ट बसुरिया प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि दिए गए शिकायत पर कांड संख्या 326/23, भारतीय दंड संहिता की धारा 304/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।