*धनबाद :* रविवार को जिले के तीन ज़ोन के औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार घनश्याम, राजीव एक्का के साथ धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अध्यक्ष ललित अग्रवाल की अगुवाई में कोर्ट रोड स्थित औषधि निरीक्षक कार्यालय में एक बैठक की। सर्वप्रथम तीनों औषधि निरीक्षकों को संगठन के द्वारा शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया। संगठन ने ऑनलाइन डिस्काउंट के मुद्दे पर औषधि निरीक्षक को अपनी समस्याएं उनके सामने रखी जिसपर औषधि निरीक्षकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत एमआरपी के ऊपर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट देने का कानून नहीं है जो लोग दे रहे हैं वो गलत कर रहे है औषधि निरीक्षकों ने हमारे संगठन से एक सहयोग की अपील की कि अगर धनबाद जिले में कोई भी व्यक्ति दवा के नाम पर गलत काम करता है आपके संगठन को इसकी जानकारी मिलती है तो अभिलंब हमें सूचित करें ताकि संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। बैठक में चर्चा के दौरान सहमति बनी की धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिले के तमाम दवा दुकानदारों को मेंबरशिप सर्टिफिकेट और एक आई कार्ड उपलब्ध कराए जिससे संगठन एवं अधिकारियों में एक समन्वय बना रहे। संगठन के पदाधिकारी ने औषधि निरीक्षकों से आग्रह किया गया कि धनबाद जिले के तमाम दवा दुकानदार भाइयों को आपके कार्यालय में अधिक समय नहीं लेते हुए उनके कार्य को आपके कर्मचारियों के सहयोग से जल्द से जल्द निष्पादन करने की मांग की।बैठक में और भी काफी गंभीर मुद्दों पर बाते हुई।बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, उपाध्यक्ष राजीव गोयल,सुनील पोद्दार, अनुभव गोयल, अमित कुमार, विकास सरकार,संघठन सचिव नीलू सिंह, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी तरुण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com