• Thu. Dec 7th, 2023

ड्यूटी जाने के क्रम मे बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत।

ByAdmin Office

May 27, 2023
Please share this News

रिपोर्ट अरविंद सिंह

झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत केओसीपी कोलियरी के ईएनएम विभाग में स्विच मैन के पद पर कार्यरत नुनुडीह डंगाल धौड़ा निवासी जितेंद्र सोनी 32 की शुक्रवार रात्रि पाली में ड्यूटी आने के दौरान शालीमार फूसबंगला स्थित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गए . जिसे आनन-फानन में जेलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है परिजन व सहकर्मी सूचना पाकर सेंट्रल अस्पताल धनबाद पहुंचे .इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट लगा था. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र सोनी का नियोजन पिता लक्ष्मण सुनार के मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर हुआ था मृतक का विवाह 6 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पिंकी वर्मा से हुआ था. मृतक की एक छोटी पुत्री जहान्वी है . मृतक का दो भाई करन , राजन व माता उषा देवी का रोरो कर बुरा हाल था. मृत्यु के बाद शव का पोस्टमार्टम धनबाद एसकेएनएमसीएच में कराने के बाद परिजन केओसीपी कार्यालय शव के साथ पहुँचे. यहां संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया बाद में शनिवार देर शाम को संयुक्त मोर्चा व मृतक के परिजन का केओसीपी पीओ सत्येंद्र कुमार, प्रबंधक संजीव कश्यप के साथ वार्ता हुआ वार्ता में मृतक के पत्नी पिंकी वर्मा पोर्न योजन देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन सबको दाह संस्कार के लिए मोहलबनी घाट दामोदर ले गए.
मौके पर सहित मोर्चा के दिनेश सिंह राजीव सिंह , प्रभास सिंह , देव रंजन दास राजेंद्र पासवान, काली पद रवानी परमेश्वर मरांडी तेजेंद्र वर्मा प्रेमसागर राम शिवेंद्र सिंह राकेश सिन्हा भगवान प्रसाद मनिया हराधन मोदक दिलीप सिंह संजीव चटर्जी परमहंस सक्सेना आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *