*बाघमारा :* धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या एक से लगातार दो बार पार्षद रहे एवं डीसी रेल लाइन आंदोलन के आंदोलनकारी रेल दो या जेल दो के नेतृत्वकर्ता डॉ विनोद गोस्वामी ने बुधवार को जेबीकेएसएस के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो से उनके आवासीय कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की।
टाइगर जयराम महतो एवं डॉ विनोद गोस्वामी की लगभग 20 मिनट तक बातचीत चली। इस दौरान बाघमारा को लेकर राजनीतिक चर्चा हुई ।
वहीं मौके पर टाइगर जयराम महतो ने कहा कि डॉ विनोद गोस्वामी को समारोह पूर्वक सम्मान के साथ पार्टी में शामिल किया जाएगा।