• Sun. Sep 8th, 2024

डीसी नैंसी सहाय के विशेष प्रयास से ओल्ड एज होम के कर्मचारियों को मिला वेतन, चेहरे पर खुशी की लहर

ByAdmin Office

Jan 4, 2024
Please share this News

 

हजारीबाग। शहर के एसपी कोठी स्थित ओल्ड ऐज होम में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन कई वर्षों से उन्हें नहीं मिला था बुधवार को कर्मचारियों को पहली किस्त का चेक प्रदान किया गया।

जो लोग अपने घर तथा बच्चों से दूर होकर वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं और उन लोगों की सेवा में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन वर्षों से उन्हें नहीं मिल रहा था विभिन्न समस्याएं, कागजी कार्रवाई के बाद हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के विशेष सहयोग से कर्मचारी को वेतन की पहली किस्त की चेक प्रदान की गई। उनके चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली। मानो ऐसे लगा जैसे उन्हें लॉटरी लागी हो।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह एवं ओल्ड एज होम के प्रभारी नीरज कुमार के द्वारा कर्मचारियों को चेक प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि तनवीर सिंह एवं नीरज कुमार के द्वारा सदैव ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के प्रति अपनी सेवाएं प्रदान की जाती है कर्मचारियों को वेतन दिलाने में दोनों की अहम भूमिका है कर्मचारियों ने दोनों को अपनी ओर से आभार प्रकट किया है।

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने कहा कि हजारीबाग डीसी के प्रयास से ओल्ड एज होम के कर्मचारियों को वेतन की पहली चेक हम लोगों ने प्रदान किया है। जल्दी ही आगे की भी प्रतिक्रिया की जाएगी साथ ही कहा कि कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी देखकर हम सबों को भी अत्यंत खुशी मिली है।

ओल्ड एज होम के प्रभारी नीरज कुमार ने डीसी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कर्मचारियों को वेतन मिलन मेरे लिए अत्यंत खुशी की बात है। क्योंकि बुजुर्ग जनों को जिस तरह कर्मचारीगण के द्वारा ध्यान दिया जाता है और उन्हें वेतन न मिलाना यह मेरे लिए काफी दुखी की बात थी पर आज मैं काफी खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *