गिरिडीह के रहने वाले तिरपन वर्षीय मरीज अभय कुमार तिवारी के डायलिसिस के लिए उनके घर वाले बहुत परेशान थे मरीज के परिजन ने बताया कि गिरिडीह में किसी ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं हैं जिसके कारण मरीज की डायलिसिस की प्रक्रिया नहीं हो पा रही हैं परिजन में दो बेटी हैं जिसमें से एक अभी मरीज के साथ में हैं और रक्तदान करने के लिए इच्छुक हैं परंतु रक्त समुह अलग हैं वे धनबाद आना चाहते हैं बेहतर ईलाज के लिए लेकिन पहले इनके लिए रक्त का इंतजाम हो जाए तब उपरोक्त जानकरी समर्पण एक नेक पहल संस्था के सदस्य राजा खान ने संस्था को दी l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के संस्थापक रवि शेखर से सम्पर्क कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया इसके के कुछ ही देर पश्चात रवि शेखर द्वारा जालान ब्लड बैंक धनबाद से बात कर मरीज को रक्त उपलब्ध कराया गया l
मरीज के परिजन ने कहा कि हम सभी बाहर से है इसीलिए यहाँ रक्त के लिए किसको ढूंढते आप सभी ने मिलकर हमारे लिए रक्त उपलब्ध कराया इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं l