संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
निरसा :- राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर घर जाने के क्रम मे गुरुवार की शाम निरसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत निरसा कांटा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार निरसा के कंचनडीह निवासी दीपक कुमार महतो प्रतिदिन की तरह अपने काम से लौटकर निरसा के रास्ते से होकर अपने मोटरसाइकिल से घर कंचनडीह जा रहे थे तभी जाने के क्रम में निरसा कांटा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरी मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे टकरा जाने से दीपक अनियंत्रित होकर रोड पर ही गिर गया और इस दिशा से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंचकर पूरे नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर सारी गाड़ियां रोक दिए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक रोड ऐसे ही जाम रहेगा मालूम रहे कि निरसा हटिया मोड़ से लेकर सेंट्रल पूल फाटक तक हमेशा एक्सीडेंट की घटना घटती रहती है जो कि यह रोड को दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र भी घोषित किया गया है परंतु जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है कोई ट्रैफिक व्यवस्था या कोई ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था नहीं है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है वही आपको बता दें की नेशनल हाईवे में फुटपाथ दुकानदारों का अतिक्रमण हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है न जाने कितने मां का बेटा छीन लिया कितनी महिलाओं की सिंदूर उजर गई कितने बच्चे अनाथ हो गए। सर्विस लेन को फुटपाथ दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त करने की अथक प्रयास अधिकारीयों ने की परन्तु अधिकारी अपने ही प्रखण्ड के सामने अतिक्रमणकारियों से निपटने में नाकामयाब रहे अतिक्रमणकारि अधिकारियों पर भारी पड़े। अब यह देखना है कि कब तक इस तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी और हम आपको बता दे की निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता. निरसा वीडियो इंद्रलाल ओहदार. सियो नितिन शिवम तथा मॉडमा मुखिया संजय महतो के पहल से जो दुर्घटना का मुवाजा होता हैं!कानूनन उस मृत ब्यक्ति के परिजन को मिलेगा और जो सरकारी प्रावधान के अनुसार सारा मुवाजा का पहल कियागया हैं!और एक दो दिन में गाड़ी मालिक को निरसा थाना में बुलाकर मृतक के परिजनों को जो उचित हैं!उसे दिलाने का काम करेंगा!