*धनबाद :* टुंडी प्रखण्ड कोलहर पंचायत अंतर्गत रेंघा / मंझिलाडीह निवासी स्व० बिनोद कुमार सिन्हा के इकलौते पुत्र आदित्य कुमार सिन्हा उम्र 20 बर्ष ने गत रात्रि फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
आदित्य अपने कमरे में अकेला था और उसकी मां और बहन शादी समारोह में बिहार के लखीसराय गए हुए थे। बहन के द्वारा सुबह जब मोबाइल नं० पर सम्पर्क किया गया तो आदित्य का मोबाइल स्विच ऑफ बजाया। तब मां और बहनं की संका और बढ़ने लगी तो आदित्य की बहन ने अपने धनबाद में रह रहें मामा प्रवीण कुमार सिन्हा को फोन किया कि टुंडी जाकर देखिए भाई का फोन स्विच ऑफ बता रहा हैं।
तब मृतक आदित्य के मामा द्वारा आनन – फानन रेंघा / मंझलाडीह आकर देखा तो दरवाजा बाहर से ताला बंद और खिड़की भी बन्द मिला। जब चारदीवारी लांघकर देखा तो आदित्य पंखे के सिलिंग पर झुलते पाया गया। गांव में ख़बर फैलते ही सभी लोग घटना की ओर आने – जाने का क्रम जारी रहा।
टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर को इसकी सूचना दी गई, सब इंस्पेक्टर चन्द्रपति सिंह के नेतृत्व में टुण्डी पुलिस फौरन आयी और कोलहर पंचायत के युवा मुखिया बिजय कुमार मंडल मृतक के मामा प्रवीण कुमार सिन्हा और ग्रामीणों के सहयोग से लाश को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के हेतु शहीद निर्मल महतो अस्पताल धनबाद भेज दिया।
फिलहाल टुंडी पुलिस आत्महत्या का कारणों का पता करने में जुट गई है।