लोयाबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में बदस्तूर अवैध कोयला का कारोबार जारी है।इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त धनबाद की अध्यक्षता में बीते सप्ताह एक बैठक हुई जिसमें टास्क फोर्स की गठन हुई थी। एवं अवैध कोयला की तस्करी, और इसके तस्करों पर कार्रवाई करने की चर्चा की गई थी। हालांकि अवैध कोयला कारोबार पर लगाम तो नहीं लग पा रहा है लेकिन इसमें वर्चस्व को लेकर आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में गोलीबारी और बम के धमाके की घटना जरूर हो रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगो ने अखबार में नाम न छापने के शर्त पर बताया कि- लोयाबाद थाना क्षेत्र के गोपा ग्राउंड, मदनाडिह
में अमन व भी सिंह नामक व्यक्ति का काम कृष्णा नाम के व्यक्ति देख रहे हैं, वही पिकअप वैन से सनी नामक व्यक्ति के द्वारा कोयले की अवैध कारोबार बेखौफ कि जा रही है। वही सूत्रों के अनुसार वासुदेवपुर कोलियरी के कोल डंप में चार गुड होने के कारण कोयला की तस्करी शून्य है।


