सिंदरी। जमीन अपना लड़ाई अपना आज दिनांक 16/03/2024 को टसरा में रैयत ग्रामीण का सैकड़ो की संख्या में एक बैठक हुआ जिसमें बाहरी नेता का पुरजोर विरोध किया टसरा का ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग अपना हक खुद लड़ के लेने में सक्षम है मगर कुछ लोग बाहरी नेता की आड़ में अपना राजनीत की रोटी सेंकने का काम कर रहा है जिसे टसरा का रैयत प्रभावित बर्दास्त नही करेंगे और उसे मार भागने का काम करेंगे। बहारियो का इतिहास यहां के ग्रामीण भली भांति जानते है उनकी मंशा हमेशा फूट डालो और राज करो का नीति अपनाता है और स्वार्थ के लिए अपनो को भी नही पहचानते है तमाम टसरा के ग्रामीण प्रशासनिक विभाग से अनुरोध करता है की ऐसे गुंडा को बाहर निकले और साथ साथ सेल मैनेजमेंट को भी चेतावनी दी गई की किसी भी बाहरी नेता से बात न करे वरना यहां का रैयत सेल को एक इंच भी जमीन नही देंगे।