• Sun. Sep 8th, 2024

झारखंड में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा

ByAdmin Office

Aug 23, 2023
Please share this News

 

देवघर के मैहर गार्डन में खड़ी ईडी टीम की गाड़ियां

रांची, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताडा, गिरिडीह, धनबाद समेत कई जिलों में छापेमारी जारी
धनबाद : शराब घोटाला मामले को लेकर झारखंड के कई जिलों में ईडी की टीम 23 अगस्त को बड़ी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सुबह से ही रांची, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका समेत कई अन्य जिलों के दो दर्जनों से अधिक ठिकानों पर ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बताया जाता है कि रांची के हरमू और बरियातू में ईडी की छापेमारी चल रही है.

गिरिडीह में भाजपा नेता के घर छापा

शाहाबादी के आवास पर खड़ी ईडी की गाड़ियां
शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के मकतपुर डॉक्टर लाइन स्थित आवास में पहुंची और छापेमारी की कारवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार दो इनोवा में ईडी के अधिकारियों की टीम गिरिडीह पहुंची और साथ में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर शाहाबादी के आवास पर छापेमारी कर रही है.

देवघर में कांग्रेस नेता के ठिकानों सहित कई जगह छापा

कांग्रेस नेता मुन्नम के आवास के पास लगी ईडी की गाड़ियां
देवघर में भी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के सहयोगी के ठिकानों पर ईडी की कार्यवाई सुबह से जारी है. डाबरग्राम, परमेश्वर दयाल रोड, कास्टर टाउन, बिलासी, बीएन झा पथ सहित दर्जनों स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. देवघर में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के मैहर गार्डन, कांग्रेस नेता सह 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मुन्न्म संजय के आवास, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानंद झा के पाते अभिषेक झा के आवास सह कार्यालय सहित दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की खबर है.

दुमका में भी कई ठिकानों पर ईडी का छापा
दुमका शहर में अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा के समीप अनिल सिंह के घर सुबह से ही ईडी की कार्यवाई जारी है. तनिष्क शो रूम शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है, जबकि शेष दोनों ठिकाना शराब कारोबारी के कर्मी का बताया जा रहा है. इसके अतिरिक्त गिलान पाड़ा स्थित शराब गोदाम में भी छापेमारी की सूचना है. यह पूरा मामला शराब घोटाला से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.

धनबाद में भी कई स्थानों पर ईडी का रेड
धनबाद के बेकार बांध स्थित राधिका कौशिकी अपार्टमेंट में ईडी की रेड जारी है. अपार्टमेंट में योगेंद्र तिवारी के पार्टनर का आवास है. इसके साथ ही धनबाद के ग्रेवाल अपार्टमेंट में भी ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *