
बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड के चौक के पास शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे दिनदहाड़े एनटीपीसी के डीएम कुमार गौरव को अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी जिसको लेकर बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए झारखंड सरकार और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े घटना को अनजान दे रहे हैं और पुलिसिया व्यवस्था गहरी नींद में सो रहा है। हेमंत सरकार में ऐसा लग रहा है जैसे कोई सुरक्षित नहीं है और बस यहां अपराधियों का राज चल रहा है आए दिन कभी हजारीबाग, बड़कागांव ,रामगढ़ तो कभी रांची सहित कई जगहों पर दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। आगे उन्होंने हजारीबाग पुलिस को कहा है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधी को नकेल कसने का काम करें क्योंकि इससे आम जनमानस में डर का माहौल है। ऐसे अपराधिक घटनाओं से साफ पता चलता है कि हेमंत सरकार तो सरकारी लोगों की सुरक्षा देने में भी असफल है।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


