अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा -: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र,जमुई के तत्वाधान में झाझा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बैजला में प्रखण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा कोर सूरज कुमार,आदर्श युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी आशीष कुमार,मनीष कुमार यादव,वीरभद्र कुमार, गायत्री परिवार के परिव्राजक कार्यकर्ता विजयकांत वैरागी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए जिसमें चम्मच दौड़ में साहुल कुमार प्रथम स्थान एवं प्रियंका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर के दौड़ में आशीष कुमार प्रथम तथा बालमुकुंद यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में कप्तान आशीष कुमार विजय हुए तो वॉलीबॉल में आशीष कुमार यादव की कप्तानी ने विजयी दिलवाया।
राष्ट्रीय युवा कोर सूरज कुमार बरनवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांव स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर के खेल में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। नेहरू युवा केंद्र गांव स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान युवा युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करता है। युवा जिस क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं उसके लिए नेहरू युवा केंद्र सबसे कारगर संगठन है। सभी की कोशिश है कि प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनावे।
आदर्श युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी आशीष कुमार व मनीष यादव ने कहा कि मैं नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद देता हूं कि इस तरह के प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम कराकर प्रखंड के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने में उनका अहम योगदान रहा है । युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है।खेल हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है।खेल खेलने से हमारे शरीर की मांसपेशियां एवं हड्डियां मजबूत होती है और शरीर में ऊर्जा का विकास होता है।खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। मौके पर विशाल कुमार,नीतीश कुमार, राकेश कुमार, साजन कुमार,संदीप कुमार ,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com