झरिया (धनबाद) : पाथरडीह वार्ड 51 स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुतुकडी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता साधन महतो पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के बॉडीगार्ड द्वारा मारपीट के मामले की जांच का आदेश धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने दे दिया है. एसएसपी ने उच्च स्तरीय टीम गठित की है. आइपीएस अधिकारी सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियारी टीम का नेतृत्व करेंगे.
भाजपा नेता ने गार्ड पर लगाया था मारपीट का आरोप
ज्ञातव्य है कि 10 दिसंबर को मध्य विद्यालय सतकुड़ी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शिकायत पत्र देने के मामले पर भाजपा नेता और झरिया विधायक के बॉडी गार्ड के बीच विवाद हो गया. भाजपा नेता का आरोप है कि गार्ड ने उनके साथ मारपीट की. बाद में उनके समर्थक धरना पर बैठ गए और गार्ड को निलंबित करने की मांग की. इसके बाद भाजपा की ओर से प्रेस वार्ता में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने इस सवाल पर सदन से सड़क तक लड़ाई छेड़ने की भी घोषणा कर दी. इस विवाद को निपटाने के लिए एसएसपी संजीव कुमार ने 11 दिसंबर शनिवार को समिति का गठन कर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com