धनबाद
*झरिया :* बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम की मांग को लेकर झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट एवम लाइफ ने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर हस्ताक्षर अभियान चलाया,
नव वर्ष 2023 में आपका स्वागत है यह बात आप जान लीजिए *झरिया के हर व्यक्ति अपनी उम्र 7 साल प्रदूषण के कारण कम जी रहे हैं*
सैकड़ों व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान बच्चों ने गुब्बारा में अपने अपने विचार को लिखकर झरिया वासियों को प्रदूषण के विरुद्ध जागृत करने की कोशिश की बैलून में लिखे संदेश मेरी सांसे मेरा हक, झरिया की हवाओं में जहर क्यों है, पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य, एक आवाज पर्यावरण बचाओ, साथी पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर करने वालों को पौधा भी वितरण किया गया
अखलाक अहमद ने कहा *झरिया के हर व्यक्ति अपनी उम्र 7 साल प्रदूषण के कारण कम जी रहे हैं* झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहरों में पहले पायदान पर पहुंच गया यह दुःख का विषय है । कोयले की खुली खदानों के कारण प्रदूषण बढ़ा है । फिर से कारोना दे रही है दस्तक शुद्ध हवाओं के लिए एक पौधा लगाना होगा।
कहा कि डॉ मनोज सिंह ने कहा प्रदूषण के कारण झरिया में दिव्यांगता बढ़ रही है, अब प्रदूषण के खिलाफ जोरदार लड़ाई किया जाएगा ।
नव वर्ष पर हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे हमारा झरिया का पर्यावरण में सुधार होगा
मौके पर उपस्थित मोहम्मद इकबाल, डॉ मनोज सिंह अखलाक अहमद, मोहम्मद आजाद, उस्मान खालिद, विनोद साव, अलमास इकबाल, सहरोज आलम, तजम्मूल, तलबिया, अरुण साव, अलाफिया फिरदोस, अब्दुल हक अर्शी, ऑन फिरदोश, उमर शहीद, सादा आलम, जोया आदि मौके पर उपस्थित थे
उपस्थित थे


