झारखंड के जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद खाली थी जो अब उसे पूरा किया गया,शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार महतो व डॉ विनोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी थी। अब जल्द जैक बोर्ड की बैठक होगी,जिसमें होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि परिक्षा समय पर हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com