दारू (हजारीबाग): झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले दारू प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रभारी दिनेश साहु (केन्द्रीय कोर कमिटी सदस्य ) की अध्यक्षता में पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति, विस्थापन नीति, 1932 के खतियान, 60/40 नाय चलतो,बाहरी विधायक बाहरी सांसद का बहिस्कार इन मुद्दों के साथ हमारी पार्टी सभी प्रखंडों में पार्टी विस्तार को लेकर रणनीति तैयार कर रही है जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न पदों के लिए बहुत जल्द चुनाव कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा हुआ है हमारा जमीन और हम अपने ही अंचल में म्यूटेशन, एलपीसी, एवं ऑनलाइन बिना पैसे का नहीं करा पा रहे हैं, इस तरह की भ्रष्टाचार को रोकना पार्टी की प्राथमिकता होगी। अंत में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दारू प्रखंड में जल्द ही जयराम महतो का आगमन होगा। मौके पर प्रकाश कुमार, श्रीराज मेहता, प्रेम नायक , सक्रिय सदस्य: -माही पटेल, राकेश मेहता, निरंजन पटेल, बब्लू कुशवाहा, निरंजन कुमार, दीपक कुमार, महेंद्र सिंह, दसरथ कुमार, सुनिल कुमार, सुरेश साव, बिरेंद्र, सुजीत, बीटू, राजा कुमार इत्यादि कई लोग मौजुद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com