संवाददाता : बरही
श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में गतका खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी मौजूद रहें। बता दें कि बीते 4 फरवरी को खेलें गए तीसरे जूनियर गतका स्टेट चैंपियनशिप में श्रीदस स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। स्कूल से 31 प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में भाग लिया। अंडर 10 और अंडर 12 कैटेगरी में स्कूल को प्रतिनिधित्व करते हुए बच्चों ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन करते हुए 31 मेडल अपने नाम किए। 10 गोल्ड, 11 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज लाकर ओवरऑल स्कूल टैली में श्रीदस टॉप पर रहा। इस दौरान श्रीदस स्कूल को चैंपियन ऑफ द चैंप्स की ट्रॉफी से भी नवाजा गया। स्कूल के प्रिंसिपल रोहित सिंह बच्चों की इस प्रदर्शन से खुश दिखें और इसका श्रेय बच्चों की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों का सही मार्गदर्शन का श्रेय दिया। आगे उन्होंने कहा कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल, पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों को लेकर काफी फोकस है क्योंकि पढ़ाई के अलावा खेल भी एक करियर का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में एक अच्छे एजुकेटेड प्रोफेशनल से ज्यादा स्पोर्ट्स पर्सन दुनिया में नाम कमा रहे हैं। एक बार नेशनल टीम में जगह बना लेने से सरकारी नौकरी पाने का स्कोप काफी बढ़ जाता है इसीलिए श्रीदस इंटरनेशनल हरेक खेल के लिए प्रोफेशनल कोच हायर किए हुए है और हमारे कई बच्चे नेशनल टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी हमारे स्कूल के बच्चे नेशनल टीम में जगह बनाते नजर आएंगे। इस दौरान रोहित सिंह ने स्कूल के स्पोर्ट्स कोच सुमित कुमार और हर्ष सिंह को सराहना की ओर सामान भेंट किया। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहें। बता दें की झारखंड गतका महासंघ के द्वारा आयोजित तीसरे सब जूनियर गतका स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन बरही में आयोजित की गई थी। जिसमें राज्य के तमाम जिलों से आकर बच्चें अपने जिलें और स्कूल को प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान हजारीबाग सर्वाधिक मेडल लाकर स्टेट चैम्पियन बना, वहीं कोडरमा दूसरे स्थान और रामगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com