पंचेत। धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई में गुरुवार को बेनागड़िया पंचायत के माध्यमिक विद्यालय से फुटबॉल ग्राउंड होते हुए ददुधुटु की ओर 2000 फीट पीसीसी पथ का गुरुवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया श्री गोराई ने बताया कि बेनागड़िया के ग्रामीणों का लंबे अरसे से मांग थी कि विद्यालय से खेल ग्राउंड तक पीसीसी पथ निर्माण कराई जाए जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को यह सौगात दी गई है यह सड़क निर्माण हो जाने से आसपास के गांव के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे यह सड़क लगभग 23 लाख रुपया की लागत से निर्माण कराया जाएगा यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगी मौके पर प्रदीप महतो, चंडी दे, मिलन महतो, भक्त प्रसाद महतो, काशी महतो, अजय भंडारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।