जमुई झाझा-: शनिवार से रेलवे चांदवारी मैदान में बीसीए रंधीर अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेट की शुरूआत की जाएगी। बीसीए रंधीर वर्मा अंडर 19 इंटर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर डीसीए की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट दस दिनों तक आयोजित किया जायेगा। जिला एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डाॅ. राकेश कुमार सिंह एवं सौरव गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट का पहला मैच 30 मार्च को मुंगेर बनाम लखीसराय के बीच खेला जायेगा। प्रत्येक मैंच 50 ओवर का होगा। इसमें भागलपुर जोन के लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, एवं भागलपुर को शामिल किया गया है।