अंतर्कथा प्रतिनिधि
नवादा -: शनिवार समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अग्नि शमन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है ऐसे में खेतों में लहलहाते फसल को बिजली के चिंगारी से या फिर कहीं आग लग जाने से नुकसान हो जाता है इसी को लेकर आज अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने समाहरणालय परिसर से अग्निशमन रथ को जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रचार प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सोम नाथ तमांग, एडीएम चंद्रशेखर मौजूद रहे।