संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
दरअसल एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई ब्रीज के पास बनाया जाता है और बिक्री किया जाता है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बंद पड़े अमन लाइन होटल में थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में मिहिजाम थाना पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर बंद पड़े होटल में तलाशी के दौरान फर्जी लॉटरी का टिकट बना हुआ व फर्जी लॉटरी बनाने का प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया. छापामारी के क्रम में बंद पड़े अमोई ब्रीज स्थित अमन होटल से कुल सात लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. बताते चले कि धनबाद जिले के बाघमारा, झरिया, निरसा, सिंदरी, बरवाअड्डा आदि जगहों पर भी इसी तरह का गिरोह सक्रिय है जो खुद नकली लॉटरी छाप कर बेचते हैं और खुद उसका ड्रा कराते हैं खेल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है।