भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला ओबीसी मोर्चा के द्वारा आज दिनांक 9- 2- 24 को देश के यशस्वी ,पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पप्पू जी राहुल गांधी के द्वारा जाति से संबंधित विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ राहुल गांधी का पुतला दहन गोविंदपुर सुभाष चौक धनबाद में किया गया । इस कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि राहुल गांधी वास्तविक में आज भी बच्चा है उनको भारत देश के बारे में A B C D का ज्ञान तक नहीं है। एक बंदर जिस हिसाब से अपना चाल चलन करते हैं ठीक उसी प्रकार राहुल गांधी भी कर रहे हैं ।वह जो भी काम भाजपा के खिलाफ एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ बोलते हैं उनको उल्टा ही पड़ता है उससे उनका वोट प्रतिशत लगातार गिरते जा रहा है। उनको समझना चाहिए कि इस देश को मानसिक गुलामी से वास्तविक में नरेंद्र मोदी जी ही मुक्ति दिला रहा है। इस देश का नौजवान वास्तविक में बदलाव चाहता है और यह काम बीजेपी के नेता ही कर सकता है। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर जी ने अपने वक्तव्य में कहा की राहुल गांधी को संजयमित बयान देना चाहिए और अपने को इस देश में स्थापित करने का लक्ष्य रखना चाहिए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव कुंभकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष जया कुमारी, अमर चंद्र मंडल जिला ओमप्रकाश बजाज , रति रंजन गिरि,ओबीसी मोर्चा महामंत्री राजेश दास , उपाध्यक्ष तालेश्वर साव, संतराम सिंह चौधरी, पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष ,नागेंद्र सिंह चौधरी , विज रवानी, अमरदीप सिंह चौधरी, दिनेश मंडल , सुमित दास ,अनिल दास, नीतू शंकर, संगीत भट्टाचार्य ,मनीष साव, हरिशंकर साव, इंद्रजीत मंडल , विश्वनाथ मंडल , दिलीप विश्वकर्मा, अल्पना मुखर्जी, विश्वनाथ महतो, कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अनूप साव एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव महतो ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com