एक तरफ जँहा सभी लोग नए साल का जश्न मना रहे वही भाजयुमो नेता अभिषेक सिंह अपने साथियों के साथ इन कड़ाके की ठंड में उनके पास गर्म कम्बल लेकर पहुंचे जिनका कोई नहीं,धनबाद में अभी वर्ष का कड़ाके की सबसे ठंड पर रही है,शाम से ही शीतलहर चालू हो जाता है,शाम के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने में गुरेज करते है उस दौर में कुछ युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए रात को बाहर आते है और कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए लोगों को कम्बल दे रहे हैं।
भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने बताया कि जब से शीतलहरी पर रही तब से हमारी टीम लगातार अपने स्तर से किसी ना किसी जरूरतमंद को मदद कर रही है और आगे भी निरन्तर जारी रहेगा,हमारी कोशिश है जब तक हमारे अंदर युवा अवस्था की ऊर्जा है तब तक समाज को हम ज्यादा से ज्यादा दे सके,धनबाद के बैंक मोड़,पुराना बाजार,हाउसिंग कॉलोनी,मेमको मोड़ आदि स्थानों पर गर्म कम्बल का वितरण किया गया। वितरण में मुख्य रूप से शुभम चौबे,मनोज यादव,राजेश,गोलू,दीपक बाउरी, आलोक,अनिकेत सेनगुप्ता आदि मौजूद रहे।।