अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-जमीन के विवाद को लेकर एक दंपति के साथ उसके गोतिया के लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। मामला थानाक्षेत्र के धमना गांव की है। घायल दंपति की पहचान उपेंद्र यादव और उसकी पत्नी सुनीता देवी के रूप मंे हुई है। घायल दंपति को इलाज के लिये परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा घायल दंपति का इलाज किया गया। घायल उपेंद्र यादव ने बताया कि मै फेरी का काम करता हूं और मेरी पत्नी घर पर थी कि तभी चचेरा भाई देवन यादव और भतीजा बिटटू,रोहित घर पर आया और गाली गलौज करने लगा जब मै घर पर आया तो गाली गलौज का विरोध किया जिसपर वे भी लोग लाठी,रड से हमदोनो के साथ मारपीट करते हुये घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जमीन का बंटवारा पंचायती के माध्यम से हो जाने के बाद भी वे लोग जमीन को लेकर हमेशा विवाद करते रहता है। अस्पताल में इलाज करवाने के बाद पीड़ित थाना मंे लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया में जुट गये।