• Thu. Nov 30th, 2023

जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड अनीता देवी ने की प्रेस वार्ता

ByAdmin Office

Dec 29, 2022
Please share this News

 

रिपोर्ट अरुण कुमार सैनी

केंदुआ। धनबाद जिला जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता देवी के आवासीय कार्यालय कुसतौर 8 नंबर में एक प्रेस वार्ता हुई। जिसमें उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें गाली गलौज मारपीट तथा डायन करार देते हुए जान मारने की धमकी के प्रति विशेष चर्चा हुई। महिला अध्यक्ष अनिता देवी ने प्रेस वार्ता ने कहा कि मेरे पड़ोस में रहने वाले ,1 राहुल कुमार ,पिता राज कुमार धारी, 2 शोब हुल कुमार उर्फ बोतल पिता राजकुमार धारी, 3 गोपाल धारी पिता राम शरण धारी, 4 राजकुमार धारी पिता रामसरन धारी, 5 रामशरण धारी पिता गोपाल धारी, 6 रामशरण धारी पिता गोपाल हारी, 7 आशा देवी पति गोपाल नारी, 8 चंचला देवी पिता गोपाल धारी, 9 नीतू कुमारी पिता गोपाल धारी, 10 धीरेंद्र कुमार पिता गोपाल धारी, सभी साकिम कुस तोर 8 नंबर थाना पुटकी भगाबंध ओपी जिला धनबाद के निवासी हैं। जो मुझे पिछले 5/6 माह से लगातार डायन करार देकर गाली गलौज मारपीट बलात्कार करने तथा जान मारने की धमकी देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार
दिनांक 24/11/2022 को उक्त निम्नलिखित व्यक्तियों ने मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने के साथ डायन करार देते हुए मुझे मल मूत्र पिलाने का भी कोशिश किया था। जिसकी लिखित सूचना भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव कुमार को दी थी। परंतु उनके द्वारा इस संबंध में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संदर्भ में भागाबांध ओपी के निजी चालक टिंकू कुमार दास द्वारा मामले से संबंधित मेरे आरोपियों की दलाली कर प्रभारी को गुमराह किया जा रहा है । जिससे आरोपियों का बढ़ता मनोबल काफी चरम पर है । और आए दिन मेरे साथ इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । जो पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा मुझे लगातार गाली गलौज करते हुए मेरे घर पर पथराव किया जा रहा है । जिससे मेरे घर का करकट क्षतिग्रस्त हुई है। एवं घर के दीवारों में फेंके गए पत्थर का निशान बन गए हैं । उनका कहना है कि तुम्हारे बेटे को ,तुम्हें और तुम्हारे पति को जब तक जान से नहीं मार देंगे तब तक हम लोग चुप से नहीं बैठेंगे। इनके गंदी हरकतों से तंग आकर मैंने दिनांक 24/12/2022 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को भी लिखित शिकायत देकर न्याय का गुहार लगाई है । परंतु अब तक मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है । जिससे मैं सपरिवार काफी भयभीत हूं । की मुझे कब तक न्याय मिलेगा। मौके पर पुष्पा पांडे, रुकमणी देवी, कामेश्वर यादव, भगवानदास शर्मा, बबीता देवी, पिंकी देवी इत्यादि के अलावे कई लोग उपस्थित थे। वही इस मामले को लेकर भगाबांध ओपी प्रभारी का कहना है कि इस संदर्भ में दोनों पक्ष की ओर से लगभग पांच मामले ओपी में दर्ज किए जा चुके हैं।GR,2651/2020,GR1675/2020,GR2957/2020,ST1522/2020,GR10021, इत्यादि शामिल है जिसमें 15 लोगों पर 107 का मुकदमा किया गया है इसके अलावा अन्य केसेस किए गए हैं। जो माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धनबाद के न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस को किसी भी प्रकार का शिकायत मिलने पर विधि संभवत त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। पुलिस के ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *