संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
कालूबथान ओपी क्षेत्र के हरलाडीह गांव के रहने वाले मनीराम गोप के पुत्री के साथ उसी हरलाडीह गांव का रहने वाला एक वासुदेव गोप नेछेड़ कानि किया!था!मनीराम गोप ने 30/08/23को शाम तीन से साढ़े तीन बजे कालूबथान ओपी थाना में एक लिखित शिकायत किया!लिखित शिकायत करने के बाद कालूबथान पुलिस ने वासुदेव गोप को उसके घर से पकड़ कर लाया!और फिर बाद में उसे छोड़ दिया!गया!उसके छोड़ के बाद कलियासोल सांसद प्रतिनिधि सिमनतो मण्डल ने इसकी वरिये पुलिस पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत दिया!गया! एस एस पी और ग्रामीण एसपी को इस सम्बन्ध में वरिये पदाधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि से कहा की इसका पंद्रह दिनों के अंदर कार्रवाई हो जायगा!वरीय पदाधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि से कहा की अभी जो कई नया क़ानून आया है!उसके तहत पंद्रह दिन लगेगा!और उस ब्यक्ति पर कार्रवाई होगा!यह आश्वासन दिया!गया!


