अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा -: युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकर्ता शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में 15-21 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई डीएसएम काॅलेज झाझा छात्राओं ने अपना परचम लहराया। इस उपलब्धि पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ.अजफर शमशी ने मंगलवार को शिविर में काॅलेज की ओर शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्राचार्य ने आगे बताया कि उक्त आयोजन में देशभर के छात्र-छात्राओं ने अपने महाविद्यालय,विश्वविद्यालय एवं राज्यों का प्रतिनिधि सशक्त भारत विकसित और समृद्ध जनजातीय युवा थीम के अंतर्गत शामिल हुये थे जिसमें डीएसएम काॅलेज झाझा की तीन छात्राएं ज्योति हेम्ब्रम,कुसुम टुडु,मिनी कुमारी एवं तीन छात्र बाबूलाल मरांडी,बबलू मुर्मू एवं विकास मुर्मू ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में ज्योति हेम्ब्रम,मिनी कुमारी ने रंगोली कार्यक्रम में काॅलेज का प्रतिनिधित्व करते हुये बिहार को देशभर मंे दूसरा स्थान दिलाया जो काॅलेज के साथ मुंगेर विश्वविद्यालय तथा बिहार के लिये गौरव की बात है। वही छात्र-छात्राओं के साथ इंदौर जाने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.राकेश कुमार को बधाई दिया। मौके पर प्रो. ईश्वर पासवान,रूबी देवी,डाॅ.अख्तर साहिल,प्रधान सहायक संजय चैधरी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com