दारु (हज़ारीबाग)- प्रखंड क्षेत्र के इरगा पंचायत के बड़वार मे स्तिथ छत्रपति शिवाजी+2 उच्च विद्यालय मे वीर शिवाजी की जयंती के दिन विद्यालय की छठी वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे एक भव्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद , विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू व समाजसेवी रामसेवक यादव ने दीप् प्रजवलित् कर् व् फीता काटकर किया। विद्यालय के प्राचार्य सिकंदर यादव ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुछ् देकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इस कार्यक्रम की शुरुवात मे विद्यालय की शिक्षिका अनिता पाण्डेय ने वीर शिवाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके युद्ध कौशल के बारे मे जानकारी दी।विद्यालय की छात्रावों ने स्वागत गीत पर शानदार डांस प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र छात्रावों ने इक् से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि ने विद्यालय की वार्षिक स्थापना दिवस पर विद्यालय प्रबंधन और स्कूली बच्चों. को बधाई देते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना किया । प्राचार्य सिकंदर यादव ने ने विद्यालय के नित नये बढ़ते कदम की जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक विक्रम यादव ,हरीश वर्मा ,संतन शर्मा ,रविंद्र कुमार ,नसरीन परवीन, स्वीटी कुमारी, रंजू कुमारी, अंजली कुमारी, अलीशा नाज्, रानी परवीन ,सुजाता कुमारी, मनोरंजन यादव के साथ बच्चों के अभिभावक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com