रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा परिवर्तन यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ जाने से पहले रांची पहुंचे.
रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया, नेताओं से बातचीत करने के बाद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना हो गये, जशपुर में सभा के बाद फिर वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए निकल जाएंगे !