• Thu. Dec 7th, 2023

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थमते ही हजारीबाग विधायक लौटे हजारीबाग विधायक 27 दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद हजारीबाग लौटकर युद्धस्तर पर छठ महाव्रतियों के बीच साड़ी वितरण अभियान में जुटे

ByAdmin Office

Nov 16, 2023
Please share this News

 

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करीब 27 दिनों तक लगातार चुनाव प्रचार करने के उपरांत गुरुवार को चुनाव प्रचार थमते ही हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने कर्म क्षेत्र हजारीबाग लौट गए। हजारीबाग लौटते ही विधायक मनीष जायसवाल छठ महापर्व को लेकर महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण अभियान में युद्धस्तर से जुट गए हैं। गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत और नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों का तूफानी दौरा किया और छठ महाव्रतियों के बीच सैकड़ों पूजन साड़ी का वितरण किया। उन्होंने इसकी शुरूआत ग्राम पंचायत मोराँगी से की। जिसके बाद भेलवारा, नयाखाप, सिंदूर और बड़ासी पंचायत के कई गांवों के साथ नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में घूम- घूमकर पूजन साड़ी का वितरण किया और छठ महाव्रतियों को छठ महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि पिछले साल के तर्ज पर इस साल भी छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण किया जा रहा है। वर्तमान साल कुल 10 हज़ार पूजन साड़ी वितरण का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मोरांगी, भेलवारा, चपवा, सलैया, बोचो, नयाखाफ, बभनबै, मकुंडगंज, बक्सपुरा, मेरावाल, नावाडीहा, सियारी, सिंदूर, करकरी, बड़ासी, भेलवाटांड़, जगदीशपुर, तरवा- खरवा, मेरू, सिलवार कला में अबतक क़रीब 2700 साड़ी का वितरण किया जा चुका है बाकी गांवों में भी वितरण कार्य जारी है ।

मौके पर विशेषरूप से सदर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, मोरंगी मुखिया दयामुनी टोप्पो, करुणा देवी, गोपाल साव, धीरू साव, दामोदर प्रसाद, मोहन प्रसाद, संजय कुमार, भेलवारा मुखिया सुरेश दास, पूर्व मुखिया वीणा देवी, अनुज राणा, रवि शंकर ठाकुर, प्रयाग तुरी, बेनी तुरी, चंद्रू ठाकुर, गोपाल राणा, प्रताप कुमार दास, प्रकाश राणा,परमेश्वर प्रजापति, अर्जुन प्राजपति, नरेंद्र कुमार पप्पू, कृष्णा पंडित, उमा पाठक, भानुमती पासवान, उमेश मेहता, बबलू मेहता, संतोष गुप्ता, मोहन रजक, बिरजू प्रसाद मेहता, बंटी तिवारी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *