रायपुर (राज्य ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से सोमवार को जारी सूची में राजधानी की दो सीटों के साथ ही बिलासपुर में भी नाम तय कर दिया गया है। 12 प्रत्यााशियों में प्रतापपुर-राजराम श्याम, सारंगढ़-देवप्रसाद कोसले, खरसिया-विजय जायसवाल, कोटा- पंकज जेम्स, बिल्हा-जसबीर सिंह, बिलासपुर-डा. उज्ज्वला कराड़े, रायपुर ग्रामीण-तरुण वैद्य, रायपुर पश्चिम-नंदन सिंह, अंतागढ़-संतराम सलाम,केशकाल-जुगलकिशोर बोध,चित्रकोट-बोमाडा राम मंडावी, मस्तूरी-धरमदास भार्गव प्रत्याशी होंगे।
पहली सूची में थे 10 प्रत्याशियों के नाम
इससे पहले आप ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दिल्ली और पंजाब के बाद आप के राष्ट्रीय नेताओं की नजर छत्तीसगढ़ पर बनी हुई है। दूसरी सूची जारी होने के बाद आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा मंगलवार को चुनावी तैयारियों पर प्रभारियों की बैठक लेंगे। अब तक 22 प्रत्याशियों को आप ने टिकट दे दिया है। इससे पहले पार्टी ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अकलतरा, भानुप्रतापपुर,कोरबा,राजिम,पत्थलगांव, कर्वधा,भटगांव और कुनकुरी सीट पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी।