दशहरा, दीपावली ,छठ पर्व की चलते रक्तदान शिविर नहीं लग सका, जिससे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने में काफी कठिनाई आ रही थी इसी को मध्ये नजर रखते हुए, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने 18 नवंबर दिन शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन निर्माण जैन ने किया, रक्तदान का शुभारंभ ज्ञान ज्योति कॉलेज के छात्र संतोष कुमार, दाउद बास्के, एमडी जसीम ने रक्तदान कर कर किया तत्पश्चात डॉ नितेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, अनिल शर्मा ,सुनील प्रसाद कसेरा, मोहम्मद अख्तर ,अखिलेश कुमार यादव, सुमित कुमार, आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया ।रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। छठ जैसे पर्व में भी अपना बहुमूल्य रक्त और समय देकर रक्तदाताओं ने अनोखी मिसाल पेश की, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं अभिभावकों को काफी खुशी महसूस हुई ।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन,मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन आर खैरी, मोकीमअख्तर, शीला कुमारी, निहाल राज ,आदि का विशेष सहयोग रहा।


