• Thu. Dec 7th, 2023

चौपारण में बिछ रहा सड़कों का जाल,गांव का हर सड़क होगा पीसीसी : विधायक

ByAdmin Office

Aug 25, 2023
Please share this News

 

चौपारण : शुक्रवार को बरही निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रखण्ड के पंचायत चौपारण अंतर्गत टोला नावाडीह (भंडार कॉलनी) में पीसीसी पथ का उदघाटन फीता काट व नारियल फोड़ कर किया। चौपारण भंडार पर पीडब्लू डी रोड से बजरंगबली तक पीसीसी का यह पथ विधायक मद से बनाया गया है। 3 लाख सत्तर हजार की कुल लागत से यह पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है। उद्घाटन करने के उपरांत विधायक श्री अकेला ने कहा कि जनता हमें जिन जनाकांक्षाओं से चुनकर विधायक बनाया है उन जनाकांक्षाओं व जनसमस्याओं का समाधान करना हमारा पहला कर्तब्य है। चौपारण के सभी गांवों की गल्ली मुहल्ले की हर सड़क को पीसीसी किया जाएगा। इसके लिए झारखंड सरकार तेजी से कार्य कर रही है। पीसीसी पथ के उद्धघाटन के दौरान संरक्षक बालकिसुन यादव, मुखिया प्रतिनिधि मन्नू भगत,मीडिया प्रभारी मनोज यादव, खिरोधर यादव, ब्रह्मदेव यादव, नकुल यादव, सुजीत यादव उर्फ छोटन,मोहम्मद फैयाज, विक्रम राठौर, गुंजन सिंह, जितेंद्र यादव, सुखदेव यादव, सत्येंद्र यादव, विनोद सिंह,धरम सिंह, चरित्र भुइया, निरंजन केसरी,संतोष चंद्रवंशी, विजय यादव, घनश्याम यादव, देवेंद्र यादव,भूपेश सिंह,रोहन यादव इत्यादि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *