चिरकुंडा : राजद नेत्री व करनी सेना धनबाद जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह जी के पिता श्री कृष्ण कुमार सिंह जी का कल दोपहर 2:30 बजे स्वर्गवास हो गया । वे पूर्व से ही अस्वस्थ चल रहे थे । कल रात्रि 8:00 बजे उनके पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान-लोपर, पोस्ट-दूरौन्धा, जिला- सीवान लाया गया ।
उनके अंतिम दर्शन करने के उपरांत रात्री 10:00 बजे माझी सीमिरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, मुखाग्नि सूनीता सिंह जी के बड़े पुत्र देव राज प्रताप सिंह ने दिया,उपस्थित शुभचिंतकों ने इस दुख की घड़ी में सुनीता सिंह जी के पिताजी के दिवंगत आत्मा की शांति और मोक्ष हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और सुनीता सिंह जी को और पूरे परिवार को धीरज रखने की सलाह दी ।
शोक व्यक्त करनेवालों में संजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह, उमेश सिंह, कमलेश सिंह, देवराज सिंह, राजेश्वर सिंह और समस्त कृष्ण दरवार सिंह परिवार उपस्थित थे ।