संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा, धनबाद
बुधवार को चिरकुंडा नगर परिषद के नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को पूर्व में रहे कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कर्मकार ने शाल एवम बुके देकर उनका स्वागत किया .
पदभार ग्रहण करते ही नए कार्यपालक संदीप पासवान ने कहा की एक नए विजन के साथ वे इस चिरकुंडा को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे साथ ही उन्होंने कहा की ये उनकी पहली पोस्टिंग है बहत कुछ अभी उन्हें सीखने की जरूरत है ।
वही श्री पासवान ने कहा की वे नगर परिषद की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे साथ ही शेष बचे कार्य को जल्द पूरा करने का काम करेंगे .वही पुराने ईओ बिनोद कर्मकार ने पदभार सौंपते ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया साथ ही हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया . नए ईओ के स्वागत में निवर्तमा रूप से उपस्थित रहे।


