रिपोर्ट अंतर्कथा ब्यूरो
चास नगर निगम पर्यावरण संरक्षण के लिए कई योजनाएं तैयार किया है. लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च करके निगम शुद्ध वातावरण लोगो को उपलब्ध कराएगा. निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर विभिन्न स्थानों पर बृक्षारोपण करेगा.निगम क्षेत्र में दो करोड़ 47 लाख 12 सौ रुपए खर्च कर वर्टीकल गार्डन लगायेगा. सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए 33 लाख रुपए खर्च कर जेसीबी मशीन व दो और ट्रैक्टर की खरीद करेगा. चास में बने पांच अमृत पार्क का भी दिन बहुरेंगे.सभी अमृत पार्को में 75 लाख रुपए खर्च करके रिकर्स वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. इस मशीन से प्लास्टिक के बोतलों का निस्तारण किया जायेगा. जबकि दो लाख रुपये से घास कटिंग मशीन खरीदे जायेंगे.ये सभी योजनाएं 2022 तक कम्प्लीट हो जायेंगे.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com