• Sun. Sep 8th, 2024

चलंत ईवीएम वाहन से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक।

ByAdmin Office

Feb 21, 2024
Please share this News

 

 

आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार, 80 पार’ अभियान के तहत लोकतंत्र के महापर्व में शत् प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किये जाने के प्रति जागरूक करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर केरेडारी प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शनी वाहन को भेजा रहा है। जहां मतदाताओं को ईवीएम मशीन कैसै कार्य करती है और कैसे मतदान करना है से संबंधित प्रकिया की जानकारी सभी मतदाताओं को दिया जा रहा है। जागरूकता अभियान के पहले दिन बुधवार को प्रखंड के दुरस्त मतदान केंद्र मनातू, बकचोमा और गोपदा स्थित मतदान केंद्रों पर ईवीएम प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

 

जबकि पचड़ा, नवाखाप, बुकरु, भदईखाप, पेटो और सायल में 22 फरवरी को, चट्टी बरियातू , पगार,जोरदाग,तरहेसा, बालेदेवरी में 23 फरवरी को, बेंगवरी, बसरिया, हेवई, पहरा, जमीरा, बेलतू में 26 फरवरी को, कंडाबेर, सिरमा, पतरा खुर्द, बारियातू, गर्रीखुर्द, देवरिया खुर्द में 27 फरवरी को, गर्रीकला, कोदवे, पतराकला में 28 फ़रवरी को, बेला, कराली, केरेडारी, केमो, कौलैश्वर बागी में 29 फरवरी को, जोको, सलगा, कुठान, नीरी, बुंडू, किरीगडा में 01 मार्च को वहीं खपिया, बटुका, हेंदेगीर, लोहरसा, पताल और कोले मतदान केंद्र पर आगामी 02 मार्च 2024 को ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

 

आगामी आम चुनाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची ने झारखंड का मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत से पार का लक्ष्य रखा है। इस निमित्त एक एक मतदाता को चुनाव पूर्व मतदान के प्रति और मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शत् प्रतिशत मतदाता मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहूंचकर मतदान में भाग ले सके।

 

इस जागरुकता अभियान के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुरेश प्रसाद मेहता, सभी मतदान केंद्र के बीएलओ सहित सैकड़ों मतदाता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *