धनबाद: बाघमारा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय बाघमारा में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना कल से प्रात 11.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है । ज्ञात हो कि बाघमारा अंचल के रैयत/भू-स्वामियों की जमीन संबंधी समस्या यथा जमीन का मोटेशन, आनलाईन प्रविष्टिकरण, शुद्धिकरण कार्य में विभागीय अनियमितता, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही पूरी तरह से हावी है, जिसके कारण से गरीब जमीन मालिक के काम अंचल कार्यालय में नहीं हो रहे हैं ।
पेंशन योजनाओं का भी हाल ठीक नहीं है, अनुमोदन होने के बाद भी लोग महिनों पेंशन के लिए दौड़ लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ कई का पेंशन स्वीकृत भी नहीं किया जाता है ।
राशनकार्ड वाले उपभोक्ताओं को भी समुचित अनाज नहीं उपलब्ध कराया है और न नये उपभोक्ताओं को राशनकार्ड उपलब्ध कराया जाता है । इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम स्वराज अभियान कल से,अनिश्चितकालीन धरना करने को बाध्य है*
यदि आप भी इन समस्या से त्रस्त है अथवा परेशान हैं तो आप अपने सभी वैधानिक कागजातों सहित कल होने वाले अनिश्चितकालीन धरना में उपस्थित होकर आंदोलन का हिस्सा अवश्य बने.यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा ने दी है.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com