रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
पुटकी।पुटकी तेरह नंबर के ग्रामीणों की एक सभा में उनकी पहल पर पुटकी बलिहारी क्षेत्र के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी पहुंचे 13 नंबर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ग्रामीणों के साथ वार्ता की, वहां की समस्याओं को सुना एवं उन्होंने ग्रामीणों के बीच हरी सब्जी की खेती,केश,ट्रेंच कटिंग,आवास,ब्लास्टिंग और पर्यावरण को बचाने आदि समस्याओं के यथासंभव समाधान का आश्वासन भी दिया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कोलियरी श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री चंद्रशेखर पाठक कहा कि परियोजना से सबसे ज्यादा प्रतिकूल रूप से प्रभावित पुटकी 10 नंबर, पुटकी17 नंबर एवं पुटकी 13 नंबर है। यह क्षेत्र अति खतरनाक है जिसके नीचे भूमिगत खदान चल चुकी है। ब्लास्टिंग से कभी भी भू-धसान हो सकती है और लोगों की जाने जा सकती है। अतः यथाशीघ्र लोगों को खतरनाक स्थल से विस्थापित कर किसी सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए एवं स्थानीय बेरोजगार लोगों को यहां के संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार से जोड़ा जाए।
सभा को संघ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, सुभाष पासवान, मो कैश, सुंदरी उरांव, बबलू पासवान, रामधन भगत, योगेश भगत, संतु उरांव, दिनेश पासवान, मनीष कुमार, उत्पल मजूमदार, बीके सिंह, बिरजू पासवान, राजू मियां इत्यादि ने सभा को संबोधित किया।


