*धनबाद:* धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोरंगों गांव में स्टेशन मास्टर से हुए लूट कांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस कांड में लूटे गए बाइक, मोबाइल और एटीएम को पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं लूट कांड को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है।बता दें कि 22 मई को गोबिंदपुर थाना अंतर्गत मोरंगों गांव पांच पहाड़ी के पास स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार से को रोककर पिस्टल के बल पर मोटरसाइकिल एटीएम कार्ड ,मोबाइल ,सहित अन्य सामान की लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी गोविंदपुर के जामकूदार मोड़ के तरफ घूमते और लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है ।जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए तीन अपराधी मुस्ताक अंसारी, समीर अंसारी ,फारूक अंसारी को गिरफ्तार किया साथ ही एक अपाची टीवीएस बाइक अपराधियो के पास से बरामद किया।वहीं पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा और चार जिंदा गोली भी बरामद किया है । पूछताछ के क्रम में तीनो अपराधियों ने 22 जुलाई को लोकेश कुमार से हुई लूट की घटना को अंजाम देने के बात स्वीकारी।वहीं उसी के निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी मुस्तकीम अंसारी को गिरफ्तार किया। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया की इन सभी का पहले से कई अपराधिक मामला दर्ज है।साथ ही कहा की और भी अपराधियों की पुछताछ के क्रम पता चला है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


