रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
केंदुआ(धनबाद) के गोधर में स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गोधर कोलियरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हुई काल्पनिक भव्य पंडाल एवं आकर्षक साज सज्जा का निर्माण किया जा रहा है। पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति के लाइसेंस धारी रमेश रवानी ने मंगलवार को बताया कि पंडाल के निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल से आए कारीगर जोर-जोर से लगे हुए हैं। लगभग 60फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है, जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा मात्र12 फीट की होगी। पंडाल के आसपास आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा समिति लगातार विगत 45 वर्षों से दुर्गा पूजा का संचालन कर रही है । पूजा में कोलकाता से पंडित जी एवं ढाक को मंगाया जाता है । पूजा समिति पूजा के अलावा कई कार्यक्रम का आयोजन करती है । इस पूजा में सिर्फ गोधर कोलियरी/बस्ती ही नहीं बल्कि आसपास के लगभग सभी ग्रामीण भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हैं।