• Sun. Sep 8th, 2024

गैंगरेप के शिकार लड़की को जब कुएं से निकाला गया तो वह ‘मोहम्मद कैफ’ का नाम लेकर दम तोड़ी

ByAdmin Office

Jun 2, 2023
Please share this News

 

झारखंड के गिरिडीह में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में जो ताज़ा सूचना मिली है उसके मुताबिक लड़की को जब जख्मी हालत में कुएं से निकाली गई थी तो उस लड़की के मुंह से केवल एक ही शब्द निकल रहा था। लड़की बार-बार कैफ का नाम ले रही थी।

हालांकि लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने लड़की के आखिरी बयान के आधार पर आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल 2 अन्य आरोपी आशिक अंसारी और फारुक अंसारी अभी भी फरार है। डीएसपी संजय राणा ने मुख्य आरोपी मो. कैफ के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

गिरिडीह के बिरना थानाक्षेत्र की घटना

घटना गिरिडीह जिला के बिरना थानाक्षेत्र अंतर्गत थोरिया गांव की जहां कुएं से लड़की जख्मी हालत में मिली थी। डीएसपी संजय राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की मां की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 104/23, धार 366ए, 354डी, 376(3), 307, 302/34 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दो अन्य अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी है। मां ने लिखित शिकायत में कहा है कि रविवार रात उनकी बेटी का थोरिया निवासी मो. कैफ और उसके साथियों आशिक अंसारी और फारुख अंसारी ने अपहरण कर लिया और फिर गैंगरेप के बाद उसे हत्या के इरादे से कुएं में फेंक दिया।

परिवार वाले रातभर लड़की की तलाश करते रहे। सुबह वह जख्मी हालत में कुएं में मिली।

पीड़िता के परिवार से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

इस सिलसिले में गुरुवार को बीजेपी की जिला टीम ने पीड़ित छात्रा के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि ग्रुप बनाकर छात्रा को ले जाया गया और पूरी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई। पुलिस पूरे मामले की जांच टेक्निकल टीम से करे तो घटना का पूरा खुलासा हो सकता है। मामले को लेकर गिरिडीह एसपी से कल मिलकर विशेष टीम गठित कर घटना की जांच कराने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा घटना में शामिल अभियुक्त फारूक अंसारी हातिम अंसारी का भतीजा है और छात्रा को ले जाने की पूरी जानकारी उसके पास थी। जिसके बाद पूरी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। इस कांड में हातिम अंसारी को भी अभियुक्त बनाया जाए।

बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

गौरतलब है कि गिरिडीह में गैंगरेप के बाद हत्या, रामगढ़ में हिंदू युवती पर आरजू मंसूरी द्वारा चाकू से हमला और रांची में मॉडल के रेप और धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी का दबाव वाले प्रकरण को लेकर बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह, रांची, रामगढ़, धनबाद, देवघर, दुमका समेत कई और ज़िलों एवं राज्य के अलग अलग इलाकों से लव जिहाद की कई खबरें आ रही हैं। कहीं आरोपी हिंदू बेटियों पर धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं तो कहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कहीं – कहीं तो बेटियों की नृशंस हत्या भी हो जा रही है। ऐसी ही एक जघन्य घटना गिरिडीह में हुई है। इसमें नोट करने की बात यह है कि आरोपी अपना नाम बदलकर (अपना वास्तविक नाम छुपाकर – हिंदू नाम रखकर) हिंदू बेटियों को अपने जाल में फंसाते हैं, फिर शुरू होता है लव जिहाद का घृणित खेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *