गिरिडीह. गावां प्रखंड अंतर्गत नगवां पंचायत के चक में बिजली का तार गिरने से सात मवेशियों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं जख्मी हो गई. सभी मवेशी घर के सामने बंधे थे जबकि सभी लोग घर में सो रहे थे. बुधवार को रात्री लगभग 12:30 बजे 440 वोल्ट का तार मवेशियों के उपर गिर गया.
तार गिरने के बाद मवेशियों के द्वारा जोर जोर से आवाज किए जाने पर फुलवा देवी, मन्नो देवी व रविता देवी दौड़कर घर से बाहर निकली व तार की चपेट में आकर जख्मी हो गयी. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.